सहारनपुर : गोली मारने की धमकी देने का आरोपी शिक्षक निलंबित
अमर उजाला सहारनपुर । तीन बाहरी लोगों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी गंगोह के कार्यालय में घुसकर उनको पिस्तौल दिखाते हुए गोली मारने की धमकी देने के आरोपी प्रधान अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बीएसए ने साढ़ौली कदीम के खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
गंगोह के खंड शिक्षा अधिकारी बृजमोहन सिंह ने 13 सितंबर को बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह को पत्र लिखकर एक प्रधान अध्यापक द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी। बृजमोहन सिंह का आरोप था कि 13 सितंबर को वह ब्लॉक संसाधन केंद्र बीराखेड़ी में कार्यशाला के बाद अधीनस्थ संकुल प्रभारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। तभी संकुल प्रभारी न्याय पंचायत महंगी का कार्य कर रहे आनंद गुप्ता अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उनके ऑफिस में पहुंचे। आरोप है कि अरविंद ने ऑन ड्यूटी खंड शिक्षा अधिकारी को गालियां देना शुरू कर दिया। वह किसी स्पष्टीकरण मांगे जाने को लेकर नाराज थे। इतना ही नहीं, अरविंद ने पिस्तौल दिखाते हुए और जाति सूचक शब्द बोलते हुए गोली मारने की धमकी दी। इस दौरान अन्य संकुल प्रभारी मौजूद थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए से अपनी जान की सुरक्षा कराने की गुहार लगाई थी। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रधान अध्यापक अरविंद गुप्ता को निलंबित कर दिया है। अरविंद उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरमाजरा में तैनात हैं। साढ़ौली कदीम के खंड शिक्षा अधिकारी राजमोहन को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।