सहारनपुर : कई बीएलओ और सुपरवाइजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अमरउजाला सहारनपुर । नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची के दिए गए कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कई बीएलओ और सुपरवाइजरों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में तहसीलदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्टर अधिकारी व तहसीलदार ने दर्ज कराए मामले में बताया कि बीएलओ व सुपरवाइजर को निर्वाचन संबंधी कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। कार्य में लापरवाही बरतने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा एवं सशक्त धाराओं के अंतर्गत कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इंस्पेक्टर यज्ञ दत्त शर्मा ने बताया कि नामजद बीएलओ में राजेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, प्राची, राजेश्वरी, निशांत, अंजुम बबीता, फरीदा तबस्सुम, बृजेश और सुपरवाइजर कुलदीप कुमार, सुधीर कुमार, सुरेंद्र कुमार, रजनीश कुमार मित्तल शामिल हैं।