समाज का पथप्रदर्शक होता है शिक्षक
सम्मान समारोह
जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शनिवार को बीआरसी में समारोह आयोजित कर उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने दायित्वों व कर्तव्यों का बेहतर तरीके से निवर्हन करते हुए बच्चों के भविष्य को गढ़ने का कार्य किया। सम्मान पाकर जहां सेवानिवृत्त शिक्षक भावुक हो उठे, वहीं वक्ताओं ने नए शिक्षकों को उनसे प्रेरित होकर शिक्षा की बेहतरी में योगदान देने का भी आह्ववान किया। शिक्षक व शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि ग्रामीण भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कम संसाधनों के साथ जिस तरह शिक्षा व्यवस्था को संचालित किया वह सभी के लिए प्रेरणादायी है।1 विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने कहा कि शिक्षक समाज का पथ-प्रदर्शक होता है। भाजपा नेता ओमप्रकाश पटेल ने कहा कि शिक्षक पूरे समाज का गुरू है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी मु.यासीन ने कहा कि शिक्षक शब्द सभी के सम्मान का प्रतीक है। मंत्री केशवमणि ने कहा कि शिक्षक का स्थान समाज में सबसे उपर है। सभासद राघवेंद्र मिश्र ने कहा कि गुरु द्वारा दी गई शिक्षा को सभी को अपने जीवन में उतारना चाहिए। सदर ब्लाक के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूलों की गिरे साख को सुधारने के लिए नए शिक्षकों को अपने क्षमता का सदुपयोग करते हुए कार्य करना होगा। संचालन अर¨वद जायसवाल सरस ने किया। इस दौरान सत्येंद्र मिश्र, राघवेंद्र पांडेय, धनप्रकाश त्रिपाठी, उमेश सिंह, डा. त्रिभुवन गोपाल, रेयाज खां, सुधाकर राय, राकेश सिंह, बलवंत पटेल, अमरेंद्र सिंह, अखिलेश पाठक, मनोज वर्मा, आशीष सिंह, संजय पटेल, राघवेंद्र पटेल, गोपाल, एसपी त्रिपाठी, दीपक सिंह, शाहरुख, नंदकिशोर, अशोक सिंह, कामेश्वर उपाध्याय, शशिबाला, मौसम, साधना,परोमिता, वंदना, मुकेश, नीरज, अनिता, अनुजा, दीपाली, अंजीली, प्रियंका, जया, प्रीति, उषा, रेखा, अनुपमा आदि मौजूद रहे।1इनका हुआ सम्मान: प्रेमलता देवी, शिवशंकर सिंह, गफूर खां, कृष्णा देवी, फेकू प्रसाद, ईश्वर चंद पटेल, कन्हई प्रसाद, समीउद्दीन, रामनरेश, आनंद भारत सिंह, गुलाबचंद, शिवनाथ, सतीशचंद गुप्ता, रामकृपाल, रामप्रीत प्रजापति, स्वामीनाथ व रामप्यारे।सम्मानित शिक्षकों के साथ अतिथिगण ’ जागरण’>>15 सेवानिवृत्त शिक्षक व दो कर्मी किए गए सम्मानित 1’>>परिषदीय स्कूलों के प्रति सोच बदलने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर