वाराणसी : वाराणसी में पीएम की सुरक्षा में सेंध, कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंच गए शिक्षा मित्र
वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में आज उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ी चूक देखने को मिली। शिक्षा मित्रों ने तमाम खुफिया तथा प्रशासनिक बंदिशों को तोड़ दिया। यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के बाहर एकत्र होने में सफल रहे।
शाहंशाहपुर गांव में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कुछ शिक्षा मित्र भी पहुंच गए। नाराज शिक्षा मित्रों ने की नारेबाजी। यहां पर पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर भी कुछ लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया। इसके कारण पीएम के दौरे पर खुफिया सूचना और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठा।
प्रधानमंत्री के डीरेका प्रवास के दूसरे दिन डीरेका गेस्ट हाउस में मौजूद एसपीजी के अधिकारी उस वक्त भड़क उठे। जैसे ही पीएम का हेलीकाप्टर शाहंशापुर के लिए उड़ान भरा वैसे ही गेस्ट हाउस की सुरक्षा में लगे सभी पुलिस कर्मी और अधिकारी गेस्ट हाउस से निकल लिए।
गेस्ट हाउस में काफी संख्या में एसपीजी के अधिकारी प्रधानमंत्री के जाने के बाद मौजूद थे। जैसे ही प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर हैलीपैड से टेकऑफ किया उसी समय गेस्ट हाउस परिसर में कई अनाधिकृत लोग घुस गए जिसको देख वहां मौजूद एसपीजी के एक अधिकारी बुरी तरह भड़क गए।
सबसे पहले एसपीजी के अधिकारी ने क्षेत्राधिकारी निवेश कटियार को फोन कर पूछा कि आपके पुलिस कर्मी क्यों पोस्ट छोड़कर गायब हो गए।
इसी के बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन किया। फोन करने के कुछ ही देर बाद कुछ पुलिसकर्मी वापस लौटने लगे। हालांकि इस दरम्यान एलआईयू के अधिकारियों ने गेस्ट हाउस नही छोड़ा था।