फतेहपुर : मास्साब बनने का सपना पाल रखे बीटीसी प्रशिक्षुओं के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में बरती गई सख्ती से होश फाख्ता नजर आए।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मास्साब बनने का सपना पाल रखे बीटीसी प्रशिक्षुओं के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में बरती गई सख्ती से होश फाख्ता नजर आए। दोनों परीक्षा केंद्रों में डायट प्राचार्य के सचल दस्ते ने छापेमारी की। लंबे समय तक टिके रहने से परीक्षार्थी परेशान रहे। सख्ती के चलते नकल की मंशा पाले परीक्षार्थियों को खासी दिक्कत हुई।
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान सहित निजी कॉलेजों के परीक्षार्थियों की वर्ष 2014 बीटीसी की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 589 परीक्षार्थियों का पंजीकरण दर्ज रहा। सुबह पहर से दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। बाबू चंद्रिका प्रसाद महाविद्यालय हुसेनगंज और डॉ. निवेदिता ¨सह महिला महाविद्यालय शांतीनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा नियामक द्वारा निर्धारित किए गए केंद्रों में सुबह से परीक्षार्थियों का जमावड़ा रहा। डायट प्राचार्य डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि दोनों केंद्रों में परीक्षा शांति पूर्वक व शुचिता पूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा की शुचिता के लिए उन्होंने खुद दोनों केंद्रों में डेरा डाल रखा था। मंगलवार से तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।