इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए शहर का विकल्प लेगा
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस, लोअर सबार्डिनेट समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं में 2018 से अभ्यर्थियों से परीक्षा के लिए शहर का विकल्प लेगा। इसके लिए परीक्षा केंद्र व जिले बढ़ाए जाएंगे, जो परीक्षा केंद्र नियमों का पालन नहीं करेगा उसे डिबार करेंगे।
आयोग के सचिव जगदीश ने प्रतियोगी छात्रों से बुधवार को मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया है कि भविष्य में जो भी भर्ती शुरू होगी, उसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। किसी अभ्यर्थी ने यदि परीक्षा हाल में अनुक्रमांक आदि गलत भर दिया है तो प्रत्यावेदन दे, आयोग उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा। सचिव ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने समय से फार्म की हार्डकॉपी भेजी है और डाकघरों की व्यस्तता के कारण समय से आयोग को नहीं मिला, वे डाक भेजने का पूरा डिटेल अपने प्रत्यावेदन में दे तो उसे भी परीक्षा समिति के समक्ष रखा जाएगा।
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बीच तैयारी का उचित समय दिया जाएगा। प्रतियोगियों की शिकायत का ध्यान रखते हुए इंटरव्यू में गुणात्मक सुधार हो रहे हैं। जिस अभ्यर्थी को कोई शिकायत हो वह प्रत्यावेदन के माध्यम से अपनी बात रखे, आयोग सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की तरफ से अवनीश पांडेय तथा दिनेश तिवारी ने सचिव से मुलाकात की।