MDM : शिक्षकों को ब्लाक स्तर पर एमडीएम प्रभार से हटाया, शिक्षकों से सिर्फ शिक्षण कार्य ही कराया जाए, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने जारी किया आदेश
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद । बीएसए को दिया निर्देश, शिक्षक करें सिर्फ शिक्षण कार्य जिले के परिषदीय विद्यालयों में मध्यान भोजन (एमडीएम) योजना का काम अब विकास खंड स्तर के शिक्षक नहीं देखेंगे। शिक्षकों से एमडीएम प्रभारी का काम वापस ले लिया गया है। इस संबंध में सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) रमेश कुमार तिवारी ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया।
विद्यालयों में एमडीएम से जुड़े काम की जिम्मेदारी अभी तक बीआरसी में शिक्षकों के पास थी, जबकि यह काम लिपिकों के पास होना चाहिए लेकिन ऐसा न करके एबीएसए अपने चहेते शिक्षकों को यह जिम्मेदारी दे देते थे। इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायतें भी आती रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं जिला मंत्री चिंतामणि त्रिपाठी ने सहायक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर बीआरसी स्तर पर शिक्षकों से एमडीएम का कार्य न लेने की मांग की थी, क्योंकि शिक्षकों के इस कार्य में लगे होने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।
इसके बाद सहायक शिक्षा निदेशक ने सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
इसमें उन्होंने कहा है कि बीआरसी में कार्यरत एमडीएम प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया जाए। उन्होंने साफ किया कि शिक्षकों से सिर्फ शिक्षण कार्य ही कराया जाए। भविष्य में शिक्षकों से एमडीएम का कार्य कराए जाने का कोई प्रकरण सामने आया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।