लखनऊ : अनुदेशकों की भूख हड़ताल जारी, पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति की ओर से अपनी मांगों के सम्बंध में विगत दिनों से चल रहा धरना अब भूख हड़ताल में बदल गया
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति की ओर से अपनी मांगों के सम्बंध में विगत दिनों से चल रहा धरना अब भूख हड़ताल में बदल गया है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने बताया कि हमारे इस आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा अनुमोदित मानदेय 17000 प्रति माह को राज्य सरकार से जारी कराना है। उन्होंने बताया कि इसके साथ अनुदेशकों के उपर लगी 100 बच्चों की बाध्यता व महिला अनुदेशकों को सवैतनिक अवकाश का भी प्रावधान किया जाये। अनुदेशकों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही जिसमें राकेश पटेल,आदित्य दिवारी ,विनोद कुमार,अरूण मिश्रा व महिला अनुदेशक शिखा सिंह,पूजा तिवारी,अनुपमा बैठी है। इसमें महिला अनुदेशकों की हालत बिगड़ती जा रही है।