साफ कर रहा स्कूल का शौचालय
बाराबंकी : इसे स्वच्छता अभियान की मिसाल कहें या मजबूरी? राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक आशुतोष आनंद अवस्थी अपने विद्यालय के शौचालय को नियमित साफ करते हैं।
दरियाबाद ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मियांगंज के शिक्षक आशुतोष आनंद ने शिक्षण कार्य में अत्याधुनिक संचार सेवाओं का इस्तेमाल कर नई मिसाल कायम की। इसके लिए पिछले वर्ष शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इन्हें सम्मानित किया। शिक्षण कार्य के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में अपनी सहभागिता करने वाले आशुतोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को पूरे मन से अंगीकार किया। विद्यालय में सफाई कर्मी के नियमित न आने के कारण व विद्यालय परिसर की साफ-सफाई करने व करवाने के साथ ही विद्यालय के शौचालय की भी नियमित सफाई करते हैं। आशुतोष का कहना है कि उन्हें सफाई करने में कोई गुरेज नहीं हैं। उनके इस कार्य से विद्यालय के बच्चे उनके अभिभावक भी स्वच्छता के प्रति बेझिझक जागरुक होते हैं।