महराजगंज : प्राथमिक शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर, बतौर मुख्य अतिथि विधायक बजरंग बहादुर ¨सह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा अपने पुराने गुरु शिष्य परंपरा की ओर लौटे।
महराजगंज:बृजमनगंज विकास खंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गुरुवार को यूनिफार्म वितरित। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक बजरंग बहादुर ¨सह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा अपने पुराने गुरु शिष्य परंपरा की ओर लौटे।
सरकार भोजन, ड्रेस व किताबों की व्यवस्था कर रही है परन्तु शिष्य परंपरा की पुन: स्थापना के लिए अभिभावक शिक्षार्थी एवं शिक्षक को भी गंभीरता से विचार करना होगा, तभी हम विश्व गुरु की भूमिका में पुन: आ पाएंगे। बाद में 96 छात्राओं को यूनिफार्म वितरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा सपना, नेहा, सुधा, रोशनी, सुमन, रागिनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संचालन शिक्षिका मुग्धा शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम को जिला समन्वयक बालिका शिक्षा महेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय, वार्डेन नीलम त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र प्रताप ¨सह, विनय पाठक, हरिश्चंद्र सोनकर, कन्हैया चौहान, योगेंद्र यादव, अनिरूद्ध तिवारी, मनोज ¨सह, प्रदीप ¨सह, राजू ¨सह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।