आजमगढ़ : शिक्षकों का बकाया भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को नेहरू हाल स्थित वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शिक्षकों का बकाया भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को नेहरू हाल स्थित वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद मांगों का ज्ञापन बेसिक शिक्षा वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपा गया। मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गई।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप ¨सह ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। मार्च महीने में शिक्षकों से धनउगाही करके बिलों का भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि चयन वेतनमान स्वीकृत होने पर वित्त नियंत्रक से मार्ग निर्देशन के बाद भी शासनादेश के अनुसार वेतन निर्धारण नहीं किया जा रहा है। संभल यादव ने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद भी शिक्षकों का 2006 से 2008 तक का बकाया डीए का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को धरना प्रस्ताव के कारण स्थगित किया जाएगा तथा बुधवार से शुरू किया जाएगा। इस मौके पर उमाशंकर ¨सह, मंजूलता राय, नगीना राय, सुनीता ¨सह, मीना ¨सह, रामबचन यादव, अनिल ¨सह, राजेश ¨सह, राकेश ¨सह, अजय, हरेंद्र यादव, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, वकील मौर्य, सुरेश ¨सह, राजेंद्र प्रसाद यादव, अमित राय, बृजबिहारी, लालचंद, रामनाथ, रामप्रकाश, देवेंद्र ¨सह, हरिप्रसाद, संजय कुमार, पुरंदर यादव आदि मौजूद थे।