जौनपुर : प्रधानाध्यापक निलंबित, नौ शिक्षकों का वेतन कटा
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह की ओर से गठित गठित टास्क फोर्स टीम ने शनिवार को जिले के 189 प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जांच में 157 शिक्षामित्रों समेत कुल 167 शिक्षक ड्यूटी से नदारद मिले। मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में तैनात प्रधानाध्यापक रमेश मिश्र को निलंबित कर दिया गया। सहायक अध्यापक मीनू गिरी, विदिता का एक दिन का वेतन काटा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र पटेल की जांच रिपोर्ट पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है।
उधर सुइथाकला विकास खंड के जूनियर हाईस्कूल दिपाईपुर में सहायक अध्यापक बाबूराम यादव, सुधाकर सिंह का एक दिन का वेतन काटा गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय संसारपट्टी में प्रहलाद कुमार, शशिप्रकाश, अनित कुमार का भी एक दिन का वेतन काटा गया है। इसी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सारीभानप्रतापपुर में तैनात शिक्षक रामदयाल पाठक के खिलाफ गंभीर शिकायत मिलने पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के सभी विकास खंडों में भेजी गई टास्कफोर्स टीम ने विद्यालयों की जांच की। 189 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। 157 शिक्षामित्र ड्यूटी से नदारद मिले। सभी का एक दिन का मानदेय काटा गया है।