फर्रुखाबाद : अनुदानित स्कूलों में नहीं लगी शिक्षकों की फोटो
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कुछ विद्यालयों में नियमित शिक्षकों के स्थान पर दूसरे लोग पढ़ा रहे। इस ठेकेदारी व्यवस्था पर लगाम के लिए ही परिषदीय व अनुदानित जूनियर स्कूलों में फ्लेक्स बोर्ड पर शिक्षकों की फोटो लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिससे छात्र व अभिभावक भी जान सकें कि स्कूल में कौन शिक्षक कार्यरत हैं। लेकिन अधिकांश अनुदानित जूनियर स्कूलों में फोटो नहीं लगाई गईं।
विभागीय साठगांठ से कई विद्यालयों में शिक्षक स्कूल नहीं जाते। विद्यालय जाए बिना ही हर माह उन्हें वेतन मिल जाता है। जनपद में 50 अनुदानित जूनियर हाईस्कूल हैं। इनके शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन बेसिक शिक्षा विभाग से मिलता है। कुछ प्रबंधकों ने अपने परिजनों को ही विद्यालय में प्रधानाध्यापक, शिक्षक व लिपिक आदि के पद पर नियुक्ति करा लिया है। इनमें से अनेक कर्मचारी विद्यालय जाते ही नहीं। बच्चों को भी नहीं पता कि उन्हें पढ़ाने के लिए किसकी नियुक्ति है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने परिषदीय व अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों में कर्मचारियों की फोटो लगाए जाने के मामले में रिपोर्ट मांगी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।