गोरखपुर : बीएसए के निर्देश पर भी कार्यमुक्त नहीं हुए संबद्ध शिक्षक
गोरखपुर: चेतावनी के बाद भी ब्लाक संसाधन केंद्र व अन्य मनमाफिक विद्यालयों में संबद्ध शिक्षकों के कार्यमुक्त होकर अपने मूल पद पर वापस न भेजे जाने के मामले को बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने गंभीरता से लिया है। एक बार पुन: खंड शिक्षा अधिकारियों से तीन दिन के अंदर शिक्षकों की संबद्धता समाप्त कर रिपोर्ट देने का आदेश उन्होंने जारी किया है। उनका कहना है कि अब कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए ने पिछले पखवारे में ही संबद्धता समाप्त शिक्षकों को मूल पद पर भेजने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया था। उनका का कहना था कि संबद्धता समाप्त न होने पर सितंबर से वेतन नहीं प्रदान किया जाएगा। उन्होंने खुद मुख्यालय स्थित कार्यालय में संबद्ध शिक्षकों को उनके मूल पद पर वापस कर दिया है। इसके बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी और अध्यापकों पर कोई असर नहीं पड़ा है। आज भी लगभग 250 शिक्षक नजदीक के विद्यालयों में संबद्ध हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) व ब्लाक संसाधन केंद्रों पर भी शिक्षक संबद्ध किए गए हैं।