फर्रूखाबाद : सत्यापन के बाद बच्चों को मिलेंगी कार्य पुस्तिकाएं
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को भाषा व गणित की दो-दो कार्य पुस्तिकाएं निश्शुल्क मिलेंगी। प्रकाशकों ने जनपदीय भंडारण केंद्र पर कार्य पुस्तिकाएं पहुंचा दी हैं। नमूने से गुणवत्ता सत्यापन के बाद वितरण के लिए स्कूलों में भेजा जाएगा।
शिक्षण सत्र शुरू होने के साढ़े चार माह बाद कार्य पुस्तिकाएं आई हैं। शासन से क्रय आदेश जारी किए जाने को निर्देश अगस्त में आए। शासन से हुई लेटलतीफी के बाद प्रकाशकों ने भी आपूर्ति में देरी लगाई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को जनपदीय समिति गुणवत्ता सत्यापन करेगी। इसके बाद विद्यालयों को भेजा जाएगा।