लखनऊ : स्कूल में चोटिल छात्र बैठा रहा, नहीं कराया इलाज, आशियाना स्थित स्कूल में केजी का छात्र गिरकर हुआ चोटिल, स्कूल प्रशासन ने की अनदेखी, अभिभावक ने किया हंगामा
संवादसूत्र, लखनऊ : आशियाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में केजी में पढ़ने वाला छात्र तेजस्व गुरुवार को फिसलकर गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। अभिभावक का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने बेहद संवेदनहीनता बरती। उनके बेटे को इलाज देने के बजाय सिर्फ किनारे लाकर बैठा दिया गया। यहां तक कि उसके खाने का टिफिन व बैग जो कि इधर-उधर गिर गया था उसे भी उठाकर रखने की जहमत नहीं उठाई गई। भुक्तभोगी छात्र की मां सीमा जब स्कूल पहुंची तो वह अपने बच्चे का बुरा हाल देखकर चीखने लगी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन बदतमीजी पर उतर आया। उल्टा वह अभिभावक से ही भिड़ गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तब जाकर मामला शांत हुआ।1आशियाना में ड्रीम इंडिया स्कूल में केजी में पढ़ने वाला साढ़े चार वर्षीय तेजस्व बरामदे की उबड़-खाबड़ जमीन पर फिसलकर गिर गया था। उसके सिर में पांच टांके लगे हैं। दोपहर करीब 12 बजे हुई घटना की जानकारी अभिभावक को दी गई। स्कूल पहुंचने पर उसकी मां सीमा बच्चे की हालत देख चीखने लगी। इसके बाद पिता शैलेंद्र भी मौके पर आ गए।1स्कूल प्रशासन के रवैये पर जब अभिभावक नाराज हुए तो आरोप है कि प्रिंसिपल सपना श्रीवास्तव बदतमीजी पर उतर आईं और बोली तुम क्या चाहते हो कि चोट का इलाज करवाने का पैसा दिया जाए। इस पर अभिभावक भड़क उठे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पिता ने आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।