सीतापुर : प्रधानाध्यापिका निलंबित, रसोइया को कठोर चेतावनी
सीतापुर : मेन्यू से इतर एमडीएम में आलू भरी कचौड़ी बनवाना प्रधानाध्यापिका को भारी पड़ गया। डीसी एमडीएम की रिपोर्ट पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया, जबकि रसोइया को कठोर चेतावनी दी। उच्चाधिकारियों से प्रकरण छिपाने में संकुल प्रभारी व पांच सहायक अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रधान के विरुद्ध नोटिस जारी करने के लिए बीएसए ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखा है।
खैराबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर अलीरजा में गुरुवार को मध्याह्न भोजन में दाल-रोटी की जगह आलू भरी कचौड़ी परोसी गई थी। आरोप है कि कचौड़ी खाकर दो छात्र बीमार हो गए थे। सूचना पाकर जिला समन्वयक एमडीएम, बीईओ खैराबाद, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। इस मामले में जिला समन्वयक ने शुक्रवार को बीएसए अजय कुमार को अपनी जांच रिपोर्ट दी। जिसमें 'दैनिक जागरण' में प्रकाशित खबर ही मुहर लगाते हुए प्रधानाध्यापिका समेत अन्य को दोषी ठहरा दिया। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिक नसीम बानो को निलंबित करते हुए रसोइया फुद्दो को लापरवाही बरतने पर कठोर चेतावनी दी है। संकुल प्रभारी लालजी चौरसिया, सहायक अध्यापक निदा इदरीश, साईमा हुसैन, अंजू, संदीप कुमार व शिक्षामित्र अतुल कुमार ने प्रकरण को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में न लाने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच के दौरान बुलाने के बाद भी प्रधान व उनका प्रतिनिधि विद्यालय नहीं पहुंचा, इसको लेकर बीएसए ने डीपीआरओ को पत्र लिखकर नोटिस जारी करने को कहा।