गोरखपुर : अगर परिषदीय छात्रों की किताबें उनके बस्ते तक नहीं पहुंची हैं तो बहुत घबराने की जरूरत नहीं, अब वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी बच्चों की किताबें
गोरखपुर : अगर परिषदीय छात्रों की किताबें उनके बस्ते तक नहीं पहुंची हैं तो बहुत घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एक विकल्प तैयार कर दिया है। परिषद ने कक्षा एक से आठ तक की सभी सरकारी किताबों को डिजिटल कर ई-बुक तैयार किया है। ई-बुक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी गई है। शिक्षक और छात्र लैपटाप और मोबाइल पर ही किताबों को पढ़ सकेंगे।
शिक्षक और अभिभावकों की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए परिषद ने यह अहम निर्णय लिया है। उसका कहना है कि किताबों का वितरण 100 फीसद अनिवार्य है। इसके बाद भी अगर छात्रों के पास किताब नहीं है तो शिक्षक अपने मोबाइल से उसे पढ़ा सकते हैं। परिषद का मानना है कि अधिकतर शिक्षक स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं। कुछ लैपटाप लेकर विद्यालय जाते हैं। उनके लिए यह नई व्यवस्था उपयोगी साबित होगी। अब देखना है कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना कितनी कारगर साबित होती है। शिक्षक ई-बुक का कितना उपयोग करते हैं।
---
ई-पोथी एप डाउनलोड करना होगा
शिक्षक को परिषद के वेबसाइट पर जाकर मुख्य पेज खोलना होगा। पहले ई-पोथी एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। ई-पोथी में सर्च करने पर सभी कक्षाओं की समस्त किताबें सामने होंगी। शिक्षक आवश्यकतानुसार किताबों को डाउनलोड कर सकते हैं।
--
परिषद ने वेबसाइट पर पुस्तकों को अपलोड कर दिया है, हालांकि अभी किताबों के खुलने में दिक्कत आ रही है। यह नई व्यवस्था आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगी।
राम सागर त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी