इलाहाबाद : नहीं हो सका प्रतिनियुक्ति के लिए शिक्षकों का साक्षात्कार
✔ दूसरे दिन भी डीआईओएस कार्यालय से लौट गए आवेदन करने वाले शिक्षक
✔ प्रमुख सचिव एवं इलाहाबाद के प्रभारी के दौरे के कारण स्थगित किया गया
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद । राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए मंगलवार को भी साक्षात्कार नहीं हो सका। प्रमुख सचिव एवं इलाहाबाद के प्रभारी हिमांशु कुमार के दौरे के कारण साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया। अब इसके लिए नई तिथि घोषित की जाएगी।
जिले में राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए परिषदीय विद्यालयों के अर्हताधारी शिक्षकों तथा राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे। जिले के विभिन्न विद्यालयों में कुल 50 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर रखा जाना है। इसमें शारीरिक शिक्षा, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान एवं संस्कृत के लिए एक-एक, कृषि के लिए दो, कला के लिए तीन, हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान के लिए छह-छह, विज्ञान के लिए आठ, अंग्रेजी के लिए नौ, गणित के लिए 12 शिक्षकों की तैनाती होनी है।
आवेदन करने वाले शिक्षकों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 11 सितंबर को ही शुरू होनी थी, लेकिन सोमवार को साक्षात्कार नहीं हो सका। इसके लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे शिक्षक कार्यालय पहुंचे। एडीएम नागरिक आपूर्ति तथा डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा भी पहुंच गए। इस बीच प्रमुख सचिव के दौरे और निरीक्षण की सूचना मिलने के बाद साक्षात्कार स्थगित कर अफसर भी चले गए। डीआईओएस ने बताया कि साक्षात्कार की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी की जानी है। इसके लिए एडीएम तिथि तय करेंगे।