सिद्धार्थनगर : हरियाणा व देवरिया में स्कूली बच्चों के साथ घटित हुई घटना को लेकर सिद्धार्थनगर की पुलिस भी काफी सतर्क हो गई, स्कूली बच्चों से पुलिस ने किया सीधा संवाद
सिद्धार्थनगर : हरियाणा व देवरिया में स्कूली बच्चों के साथ घटित हुई घटना को लेकर सिद्धार्थनगर की पुलिस भी काफी सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानों पर तैनात प्रभारी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों में जा -जा कर वहां पढ़ने वाले बच्चों से सीधा संवाद बना उन्हें निडर व निर्भीक रहने की सलाह दे रहे हैं।
इसी क्रम में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने प्राथमिक व जूनियर विद्यालय खेसरहा में मंगलवार को पहुंच कर बच्चों के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि यदि आप को कोई व्यक्ति व उसके हाव भाव एवं आप से बात करने का तरीका गलत जान पड़े तो आप से दूर रहें। इस पर भी वह आपसे सटने की कोशिश करे या कोई जोर जबर्दस्ती करे तो सूचना अपने अभिभावकों व स्कूल के अध्यापकों को अवश्य दें। उन्होंने विद्यालय में पढ़ते वक्त भी बच्चे कैसे सतर्क रहें इसे भी बताया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व बचाव संबंधि कई बच्चों से सवाल भी पूछे जिसमें कुछ का जवाब बच्चों ने दिया पर जिसका जवाब बच्चे नहीं दे पाए उसे उन्होंने खुद बताया। घर से स्कूल आते समय व स्कूल में पढ़ने के बाद वापस घर जाते समय सुरक्षा के ²ष्टिगत क्या -क्या एहतियात बरतने चाहिए इससे भी छात्र -छात्राओं को परिचित कराया। इस दौरान रीना, कौशांबी, आरती, ¨पकी, मधुमिता, नयनतारा, दिवकार, भोले नाथ, विश्वभर, डब्लू, विनोद, आसिफ अली, शमसाद आदि छात्र -छात्राओं सहित स्कूल के प्रधानाध्यापक व अध्यापक मौजूद रहे।