लखनऊ : लविवि बीएलएड काउंसलिंग, अपनी सीटें खाली, प्राइवेट कॉलेजों पर मेहरबानी जारी
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । अपनी सीटें खाली, प्राइवेट कॉलेजों पर मेहरबानी जारी -एमएड के बाद अब बीएलएड के लिए भी हो रही दोबारा काउंसलिंग -21 को होगी बीएलएड की एडिशनल काउंसलिंग, 8 कॉलेजों में 79 सीटें खाली लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ विवि में दाखिलों को प्रवेश समिति और कुलपति की मनमानी जारी है और अब इसमें नया यह है कि एमएड के बाद प्राइवेट कॉलेजों की खाली सीटें भरने के लिए बीएलएड में भी एडिशनल काउंसलिंग कराई जा रही है। उधर लविवि में खुद की यूजी व पीजी की लगभग 300 सीटें खाली हैं लेकिन दन पर दाखिला लेने के बारे में विवि प्रशासन सोच भी नहीं रहा है।
मनमर्जी से दाखिले के आरोप: लविवि के खाली सीटों पर दाखिले न लेने को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं और जिन छात्रों को यहां दाखिला न मिलने से निराश होकर लौटना पड़ रहा है, उनका कहना है कि लविवि बैकडोर से अपने चहेतों के दाखिले ले चुका है, इसीलिए खाली सीटों पर दोबारा काउंसलिंग नहीं कराई जा रही है। वहीं निजी कॉलेजों को फायदा देने के लिए लगातार एडिशनल काउंसलिंग कराई जा रही हैं। विवि की प्रवेश समिति खाली सीटों पर दाखिला लेने से पहले ही इनकार कर चुकी है और कुलपति प्रो. एसपी सिंह को भी विवि परिसर की खाली सीटें भरने में कोई दिलचस्पी नहीं है। 21 को बीएलएड की एडिशनल काउंसलिंग लविवि से सम्बद्ध 8 प्राइवेट कॉलेजों में बीएलएड की कुल 79 सीटें खाली हैं। इन पर दाखिले के लिए 21 सितम्बर को काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के लिए रैंक 1 से 1200 तक के छूटे हुए अभ्यर्थियों को और प्रतीक्षा सूची में रैंक 1201 से 1600 तक की लड़कियों को बुलाया गया है। एडिशनल काउंसलिंग सुबह 9:30 से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी।
लड़कियों की बीएलएड में रुचि कम: आंकड़ों को देखें तो यह स्पष्ट होता है कि बीएलएड में दाखिले के लिए लड़कियां कम आ रही हैं क्योंकि जिन 8 कॉलेजों में एडिशनल काउंसलिंग हो रही है उनमें 5 लड़कियों के हैं और 2 कोएड कॉलेज हैं। खाली बची 79 सीटों में 60 से ज्यादा सीटें लड़कियों की ही हैं, इसीलिए काउंसलिंग में छूटे हुए अभ्यर्थियों के साथ वेटिंग लिस्ट की लड़कियों को ही बुलाया गया है।
यहां खाली हैं बीएलएड की सीटें- लाला महादेव पी वर्मा बालिका महाविद्यालय- 28 सिटी वुमेन कॉलेज- 20 सीडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज- 12 स्वमी विवेकानंद महिला महाविद्यालय- 1 श्री महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय- 1 रजत पीजी कॉलेज- 1 इरम डिग्री कॉलेज- 2 मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन- 4