इलाहाबाद : खफा अभ्यर्थियों का चक्काजाम, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती शुरू कराने की मांग, बस में की तोड़फोड़
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियां बीते मार्च से जहां की तहां रुकी हैं। इससे खफा अभ्यर्थियों ने गुरुवार को इलाहाबाद में उग्र प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने हंिदूू हॉस्टल चौराहे पर रोडवेज की बस में तोड़फोड़ की और चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से जाम खुलवाया।1आयोग की ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, सहायक लेखाकार के 11 हजार पदों के लिए 45 हजार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार बीते 29 मार्च से रोक दिए गए हैं। इन भर्तियों में 80 फीसद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अभ्यर्थी मुख्य सचिव से भी वार्ता कर चुके हैं और उन्होंने जून में प्रक्रिया शुरू कराने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हो सका। अभ्यर्थियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 90 दिन में भर्तियां शुरू करने का एलान किया था, लेकिन 180 दिन बाद भी उनकी सुधि नहीं ली जा रही है। गुरुवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चंद्रशेखर आजाद पार्क में इकट्ठा हुए और वहां से पैदल मार्च करते हुए निकले हंिदूू हॉस्टल चौराहे पर जीरो रोड डिपो की बस में तोड़फोड़ की और चक्काजाम कर किया। किसी तरह से जाम खुलवाया गया। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है जिसमें 25 सितंबर से लखनऊ में बेमियादी अनशन करने का एलान किया गया है।1एलटी ग्रेड शिक्षकों का होगा प्रमोशन : प्रदेश के राजकीय कालेजों में तैनात एलटी ग्रेड के शिक्षकों की पदोन्नति होने जा रही है। शिक्षा निदेशालय के सूत्रों की मानें तो उन्हीं शिक्षकों को राजकीय हाईस्कूल कालेजों में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति दी जाएगी जिनकी गोपनीय रिपोर्ट मंडलों से आ गई है। प्रमोशन पाने वालों की सूची में चार पुरुष संवर्ग के शिक्षक हैं, बाकी महिलाओं को मौका दिया जा रहा है। इसके पहले भी महकमा महिला शिक्षिकाओं को पदोन्नत कर चुका है। करीब 170 शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ मिलने की उम्मीद है। 1मौलिक नियुक्ति के लिए धरना जारी : प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के तहत छह माह का सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभ्यर्थियों की प्रशिक्षु शिक्षक की लिखित परीक्षा जुलाई में कराकर परिणाम जारी किया जा चुका है। 1अभ्यर्थी मौलिक नियुक्ति की सारी अर्हता पूरी कर चुके हैं, लेकिन उनकी नियुक्ति का आदेश नहीं हो रहा है। अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन उसकी अनसुनी हुई। अब अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय में मंगलवार से बेमियादी धरना दे रहे हैं, धरना गुरुवार को भी जारी रहा।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियां बीते मार्च से जहां की तहां रुकी हैं। इससे खफा अभ्यर्थियों ने गुरुवार को इलाहाबाद में उग्र प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने हंिदूू हॉस्टल चौराहे पर रोडवेज की बस में तोड़फोड़ की और चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से जाम खुलवाया।1आयोग की ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, सहायक लेखाकार के 11 हजार पदों के लिए 45 हजार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार बीते 29 मार्च से रोक दिए गए हैं। इन भर्तियों में 80 फीसद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अभ्यर्थी मुख्य सचिव से भी वार्ता कर चुके हैं और उन्होंने जून में प्रक्रिया शुरू कराने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हो सका। अभ्यर्थियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 90 दिन में भर्तियां शुरू करने का एलान किया था, लेकिन 180 दिन बाद भी उनकी सुधि नहीं ली जा रही है। गुरुवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चंद्रशेखर आजाद पार्क में इकट्ठा हुए और वहां से पैदल मार्च करते हुए निकले हंिदूू हॉस्टल चौराहे पर जीरो रोड डिपो की बस में तोड़फोड़ की और चक्काजाम कर किया। किसी तरह से जाम खुलवाया गया। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है जिसमें 25 सितंबर से लखनऊ में बेमियादी अनशन करने का एलान किया गया है।1एलटी ग्रेड शिक्षकों का होगा प्रमोशन : प्रदेश के राजकीय कालेजों में तैनात एलटी ग्रेड के शिक्षकों की पदोन्नति होने जा रही है। शिक्षा निदेशालय के सूत्रों की मानें तो उन्हीं शिक्षकों को राजकीय हाईस्कूल कालेजों में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति दी जाएगी जिनकी गोपनीय रिपोर्ट मंडलों से आ गई है। प्रमोशन पाने वालों की सूची में चार पुरुष संवर्ग के शिक्षक हैं, बाकी महिलाओं को मौका दिया जा रहा है। इसके पहले भी महकमा महिला शिक्षिकाओं को पदोन्नत कर चुका है। करीब 170 शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ मिलने की उम्मीद है। 1मौलिक नियुक्ति के लिए धरना जारी : प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के तहत छह माह का सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभ्यर्थियों की प्रशिक्षु शिक्षक की लिखित परीक्षा जुलाई में कराकर परिणाम जारी किया जा चुका है। 1अभ्यर्थी मौलिक नियुक्ति की सारी अर्हता पूरी कर चुके हैं, लेकिन उनकी नियुक्ति का आदेश नहीं हो रहा है। अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन उसकी अनसुनी हुई। अब अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय में मंगलवार से बेमियादी धरना दे रहे हैं, धरना गुरुवार को भी जारी रहा।हिंदू हास्टल चौराहे पर चक्काजाम करते अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अभ्यर्थी ’ जागरण