लखनऊ : मुख्य सचिव ने अफसरों को दिए निर्देश डीपीसी और स्क्रीनिंग एक साथ करें
विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय मुख्य सचिव राजीव कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अच्छे अफसरों की प्रोन्नति के लिए डीपीसी और 50 साल से अधिक आयु के खराब अफसरों की छंटनी के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक साथ-साथ करें। जिससे केवल यह संदेश न जाए कि सरकार खराब अफसरों के खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है। संदेश यह जाना चाहिए कि अच्छे अफसरों को प्रमोट किया जा रहा है। उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि श्री कुमार ने प्रमोट किए गए अफसरों और स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा छंटनी किए जाने वाले अफसरों की रिपोर्ट एक सप्ताह में मांगी है। मुख्य सचिव शुक्रवार की शाम को योजना भवन सभागार में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों की बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पहली सितंबर है और आज से सभी विभागों में ई-टेंडर व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इसी तरह सरकारी विभागों में खरीद के लिए केंद्र सरकार के जेम पोर्टल से आनलाइन खरीद की जाएगी। इससे मार्केट के मुकाबले सस्ते में खरीद होगी। बैठक में मुख्य सचिव ने पहली अक्तूबर से सचिवालय में शुरू होने वाले ई-आफिस के लिए भी पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहली अक्तूबर से लेकर जनवरी 2018 तक पूरा सचिवालय ई-आफिस की तरह काम करेगा। सारी नई फाइलें आन लाइन होंगी। पुरानी फाइलों को स्कैन करके उनका डिजिटाइजेशन किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति संबंधी मामलों में की गई कार्रवाई, लंबित मामलों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की अपडेट स्थिति भी जानी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अफसर वार्षिक कार्य योजना तैयार करके लक्ष्य को पूरा करें।