लखनऊ : अब शिक्षक से लेकर कर्मचारी तक सीखेंगे सांकेतिक भाषा
एनबीटी, लखनऊ: डॉ. शकुंतला मिश्रा विवि के सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को अब सांकेतिक भाषा सीखनी जरूरी होगी। विवि के इंजिनियरिंग और टेक्नॉलजी विभाग की ओर से बुधवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कुलपित प्रो. निशीथ राय ने इसके लिए तीन महीने का प्रारंभिक कोर्स शुरू करवाने की घोषणा की। कुलपति ने कहा कि सांकेतिक भाषा की जानकारी होने के बाद बधिर छात्रों की समस्याओं को सुलझाने में काफी मदद मिलेगी।
‘नवोदय’ पत्रिका का हुआ विमोचन
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को रोजगार के मौके मिले, इसके लिए उनकी एक टीम बनाकर शिक्षकों के मार्गदर्शन में काम करनी होगी। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से ‘नवोदय’ शीर्षक से तैयार किए गए पत्रिक का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर डॉ. अनुप्रिया वर्मा और डॉ. अंजली अवस्थी के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया, जिसमें छात्र राजन और जुल्फिकार ने विशेष प्रस्तुति दी। इस मौके पर कुलसचिव अखिलेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी शिवाकान्त शुक्ल, डीन अकेडमिक्स प्रो. एपी तिवारी समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।