लखनऊ : मानदेय शिक्षकों को रखने का शिक्षामित्रों ने किया विरोध
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : स्कूलों में शिक्षामित्रों के अनुपस्थित रहने पर उनके स्थान पर रिटायर्ड शिक्षकों को मानदेय पर नियुक्त करने के बेसिक शिक्षा विभाग के इरादे का शिक्षामित्रों ने विरोध किया है। शिक्षामित्रों का कहना है कि वे अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह की घुड़की में नहीं आने वाले हैं।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन सरकार के सामने अपनी मांग को रखने का जरिया है। ऐसे में आंदोलनरत शिक्षामित्र कोई गुनाह नहीं कर रहे हैं। एक तरफ तो सरकार कार्यकुशलता की दुहाई देकर 50 वर्ष की उम्र पार करने वाले राज्य कर्मचारियों को जबरन रिटायर कर रही है। वहीं दूसरी ओर 62 साल से अधिक आयु के रिटायर्ड शिक्षकों की सेवाएं लेने की मंशा जता रही है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का दावा है कि शिक्षामित्रों के समर्थन में 25 सांसदों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने शिक्षामित्रों का आह्वान किया है कि वे 22 और 23 सितंबर को प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षामित्रों से किया गया वादा याद दिलाएं।’