महराजगंज : सेवा से कभी निवृत नहीं होता शिक्षक, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गौण ने कहा कि शिक्षक हमेशा सम्मान के होते हैं पात्र
महराजगंज:शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता। शिक्षक समाज का प्रमुख अंग होता है। सेवानिवृत होने के बाद भी इनकी जिम्मेदारी कम नहीं होती। उक्त बातें प्रा वि घुघली द्वितीय में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत एसडीआई नरेंद्र पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि सेवा निवृति के बाद उनका अनुभव समाज के लिए वरदान साबित हो सकता है।
समाज में जो कुछ अच्छा दिख रहा है, वह शिक्षकों की देन है। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गौण ने कहा कि शिक्षक हमेशा सम्मान के पात्र होते हैं। वह जीवन भर शिक्षा का अलख जगाते रहते हैं। सेवा निवृत शिक्षकों का सम्मान एक पुनीत कर्म है। समारोह के मुख्य अतिथि प्राशि संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय मिश्र ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र का निर्माता है। अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें। समारोह में उपस्थित सेवानिवृत शिक्षक विश्वनाथ प्रसाद,सत्यनारायण ¨सह,मुरली प्रसाद वर्मा, कृष्णमती तिवारी, रघुवर पटेल को अंग वस्त्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।
समारोह को संघ के ब्लाक अध्यक्ष जगदीश वर्मा, जिला सह संयोजक वीरेंद्र यादव, संयोजक शैलेश शर्मा, बलराम निगम ने संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सरस्वती चित्र के सन्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन शिक्षक मदन गोपाल ने किया। समारोह में राजेश उपाध्याय, रिज्वानुलाह खाँ, घनश्याम यादव, प्रमोद पाण्डेय, पारस नाथ, लल्लन प्रसाद,ओमप्रकाश, जाग्रति त्रिपाठी, अलका मलिक, सपना मिश्र, नवीन, प्रियंका गुप्त आदि लोग उपस्थित रहे।