लखनऊ : यूपी सरकार ने सीपैट टेस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा की खत्म, लिखित परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । यूपी के आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही कंबाइंड प्री-आयुष टेस्ट (सीपैट) 2017 के लिए शासन ने अधिकतम उम्र की सीमा खत्म कर दी है। राज्य सरकार ने तय किया है कि 25 से अधिक उम्र वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. नवीन खरे ने बताया कि लविवि. की वेबसाइट lkouniv.ac.in और cpatup2017.in पर 12 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 25 सितंबर तक किए जाएंगे। जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2000 और एससी-एसटी के लिए 1000 रुपये है। प्रवेश परीक्षा चार अक्तूबर को दोपहर एक से चार बजे तक लखनऊ, आगरा, बरेली और गोरखपुर में होगी। एडमिट कार्ड 29 सितंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
*लिखित परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग*
लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है। अभ्यर्थी को आवेदन के लिए आधार कार्ड नंबर, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन सिग्नेचर और दाहिने हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन देना जरूरी है। अभ्यर्थियों को सुझाव दिया गया है कि अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन फॉर्म और फीस रसीद का प्रिंट अपने पास सुरक्षित रखें।
भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है। हालांकि इस प्रिंट आउट को विवि को भेजने की जरूरत नहीं है। खरे ने बताया कि छह अक्तूबर को आंसर की जारी कर दी जाएगी। आठ अक्तूबर तक आंसर की स्क्रूटनी के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। 12 अक्तूबर को रिजल्ट जारी होगा और 16 से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।