इलाहाबाद : मौलिक नियुक्ति के लिए डिप्टी सीएम से लगाई गुहार
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से गुहार लगाई। शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर 10 दिनों से धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने निदेशालय से उपमुख्यमंत्री के अशोक नगर आवास तक पैदल मार्च किया। सुबह 11 बजे उपमुख्यमंत्री ने मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही मौलिक नियुक्ति मिलेगी और वे विद्यालयों में होंगे। 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चयनित ये अभ्यर्थी छह महीने का सैद्धांतिक एवं क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। इनका परिणाम 30 अगस्त को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने घोषित किया। लेकिन 29 दिन बीतने के बावजूद मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी नहीं हुआ। पैदल मार्च निकालने वालों में संदीप पांडेय, आशीष पांडेय, भानु प्रकाश त्रिपाठी, अनिल यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रतिभा सिंह, सोहिनी शुक्ला, रुचि श्रीवास्तव आदि शामिल थीं।