नई दिल्ली : सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए स्कूलों में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई
नई दिल्ली : सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए स्कूलों में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। निजी स्कूलों समेत सरकारी स्कूलों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पांच विषयों का अलग-अलग पंजीकरण कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक विषय पर 150 रुपये फीस निर्धारित की गई है, जबकि प्रायोगिक विषयों के लिए अलग से फीस निर्धारित की गई है। पंजीकरण कराने के लिए 27 अक्टूबर अंतिम तारीख निर्धारित की गई है।