बदायूं : परिषदीय विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षा आज, पहली पाली साढ़े नौ से साढ़े 11 व दूसरी एक बजे से तीन बजे तक चलेगी, एनपीआरसी के माध्यम से विद्यालयों में भेजे गए प्रश्न पत्र
जागरण संवाददाता, बदायूं : परिषदीय विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं आज से शुरु होंगी। एनपीआरसी के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रश्न पत्र विद्यालयों में पहुंचाए गए हैं। कक्षा एक के छात्र-छात्रओं की मौखिक व कक्षा दो से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्रओं की लिखित व मौखिक दोनों प्रकार की परीक्षा होंगी। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर एक बजे से तीन बजे तक चलेगी। परीक्षा का पूर्णांक 30 नंबर रहेगा।1शुक्रवार को पहली पाली में हंिदूी व दूसरी पाली में कक्षा एक की हंिदूी, कक्षा से पांच तक की शारीरिक शिक्षा व कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्काउट व शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी। 30 अक्टूबर को पहली पाली में गणित विषय दूसरी पाली में कला व संगीत की परीक्षा होगी। 31 अक्टूबर को पहली पाली में अंग्रेजी विषय व दूसरी पाली में संस्कृत व उर्दू की परीक्षा कराई जाएगी। एक नवंबर को पहली पाली में कक्षा एक की पर्यावरण अध्ययन, कक्षा दो की पर्यावरण अध्ययन की लिखित परीक्षा, कक्षा तीन से कक्षा पांच की हमारा परिवेश, कक्षा छह से कक्षा आठ तक की सामाजिक विषय की परीक्षा कराई जाएगी। दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा कराई जाएगी। दो नवंबर को पहली पाली में कला व विज्ञान और दूसरी पाली में शारीरिक शिक्षा व कार्यानुभव की परीक्षा होगी। तीन नवंबर को पहली पाली में नैतिक शिक्षा विषय की परीक्षा कराई जाएगी। कार्यानुभव के अंतर्गत कृषि, गृह विज्ञान, कंप्यूटर, फल संरक्षण की परीक्षा होगी। अतिरिक्त कोई विषय होने पर तीन नवंबर को दूसरी पाली में परीक्षा होगी। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। नकलविहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है। विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा, अनियमितता होने पर कार्रवाई होगी।