कुशीनगर : सर्व शिक्षा अभियान की हकीकत जाननी हो तो आप सुकरौली बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आकर देख सकते हैं, मंगलवार को 12 बजे दिन में यहां न तो वार्डन ही मिलीं और न ही कोई शिक्षक ही।
कुशीनगर: सर्व शिक्षा अभियान की हकीकत जाननी हो तो आप सुकरौली बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आकर देख सकते हैं। मंगलवार को 12 बजे दिन में यहां न तो वार्डन ही मिलीं और न ही कोई शिक्षक ही। मजे की बात यह रही कि 100 सीट वाले कस्तूरबा विद्यालय में कोई छात्रा भी मौजूद नहीं मिली। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा से जानकारी ली गई तो उन्होंने जिले की मी¨टग में होने और एनपीआरसी से जांच करवाकर कार्रवाई की बात कही। एनपीआरसी जब कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय के जांच में पहुंचे तो रजिस्टर में 14 कर्मचारियों का हस्ताक्षर बना मिला, जबकि मौके पर केवल विद्यालय का चौकीदार ही उपस्थित मिला। एनपीआरसी ने मामले की जानकारी बीएसए को देकर आवश्यक कार्रवाई हेतु जांच रिपोर्ट प्रेषित किया है। एनपीआरसी कृष्णानंद उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय में केवल चौकीदार राधेश्याम यादव ही मिला। एक भी बच्चे नहीं मिले और न कोई अध्यापक ही उपस्थित मिला। चौकीदार ने बताया कि रजिस्टर एवं अन्य सभी कमरों का ताला चाबी वार्डन के पास रहता है। किसने हस्ताक्षर बनाया, उसकी जानकारी हमें नहीं है। शिक्षण कक्ष के श्यामपट पर 17 अक्टूबर लिखा गया मिला।
Tags: # inspection ,