बीएसए के निरीक्षण में नदारद मिले 13 शिक्षक, वेतन कटा
बलरामपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने बुधवार को गैंड़ासबुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र के 30 परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें एक स्कूल बंद मिला। तीन प्रधानाध्यापक सहित 13 शिक्षक अनुपस्थित मिले। पांच शिक्षामित्र भी बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब मिले। बीएसए से सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिवस का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय हासिमपारा बंद मिला। बच्चे गेट पर खड़े शिक्षक के आने का इंतजार कर रहे थे। इसमें तैनात सभी शिक्षकों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय डोडाडीह में सहायक अध्यापक रेशमा उपस्थित मिली। पिरौलामाफी के निरीक्षण में मोहम्मद आरिफ, मुकेश व शिक्षामित्र गीता यादव गायब मिलीं। प्राथमिक विद्यालय बड़हरी पांडेय में सहायक अध्यापक बसंत वर्मा 13 सितंबर से ही बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इनका अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया। जबकि अनुपस्थित मिले राजू श्रीवास्तव, कांती यादव व शिक्षामित्र पूनम के संबंधित दिवस का वेतन रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय परसौना में शिक्षामित्र मीरा देवी, पुरैना बुलंद में सहायक सुभाष चंद्र, अल्लानगर में शिक्षामित्र शिवकुमार, अमरहवा प्रथम में शिक्षामित्र शबनम फातमा, दुधरा में घनेंद्र कुमार अहिरवार व प्राथमिक विद्यालय घिरावनडीह में सहायक अश्वनी कुमार को कई दिनों से अनुपस्थित होना पाया गया। प्राथमिक विद्यालय औतारपुर में निरीक्षण के दौरान 111 के सापेक्ष 40 बच्चे उपस्थित मिले। नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति कम होने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक सुषमा वर्मा का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों के संबंधित दिवस का वेतन रोकते हुए तीन दिनों के भीतर अपना जवाब देने के निर्देश दिया है।
शैक्षिक माहौल पर बच्चे हुए पुरस्कृत
-औचक निरीक्षण के दौरान बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय प्रानपुर के बच्चों का शैक्षिक स्तर भी परखा। इसमें कक्षा दो के बच्चे ने बीएसए को 1 से 19 तक पहाड़ा सुनाया। साथ ही ¨हदी व अंग्रेजी भी स्पष्ट पढ़ कर सुनाया। इस पर बीएसए ने संबंधित छात्र को 500 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।