बलरामपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने गुरुवार को सदर ब्लॉक के परिषदीय 13 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, नदारद चार शिक्षकों का वेतन कटा
बलरामपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने गुरुवार को सदर ब्लॉक के परिषदीय 13 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें चार शिक्षकों का बीएसए ने एक दिन का वेतन काट दिया है। बच्चों की उपस्थिति कम होने पर प्रधानाध्यापक मंजुल मयंक श्रीवास्तव का अग्रिम आदेश तक वेतन भी रोक दिया है। औचक निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा में प्रधानाध्यापक ज्योति वर्मा व मीनाक्षी गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय बिजलीपुर प्रथम में अमिता मिश्रा एवं प्राथमिक विदयालय सद्दोपुर में सहायक अध्यापक अनुपमा श्रीवास्तव बिना सूचना के स्कूल से गायब मिलीं। बीएसए ने सभी शिक्षकों के अनुपस्थित दिवस का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने स्कल में 151 के सापेक्ष 70 बच्चे उपस्थित मिलने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाडिहवा की प्रधानाधपक मंजुल मयंक श्रीवास्तव का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है।
दो शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकी
-बीएसए रमेश यादव ने राष्ट्रीय पर्व पर दो अक्टूबर को स्कूल न आने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय हरबंशपुर की प्रधानाध्यापक एकता सोनकर व सहायक अध्यापक साधना यादव की वित्तीय वर्ष 2017-18 में होने वाली एक वेतन वृद्धि रोक दी है। यह कार्रवाई दो अक्टूबर को स्कूल में कार्यक्रम न करने पर की गई है।