लखनऊ : 15 को यूपी टीईटी-2017, 25 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, शहर के 38 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा
एनबीटी सं, लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए होने वाली उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी-2017) 15 अक्टूबर को होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। दोनों पालियों में कुल 25,817 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच 11 सेंटर्स पर 5,913 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं 2.30 बजे से 5 बजे के बीच दूसरी पाली में 38 केंद्रों पर 19,904 अभ्यर्थी शामिल होंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने टीईटी परीक्षा में नकल रोकने के लिए 6 सचल दल गठित किए हैं। उन्होंने बताया कि एक दल की कमान वह खुद संभालेंगे, जबकि बाकी टीमों की कमान डीआईओएस, बीएसए, डायट प्राचार्य, उप शिक्षा निदेशक व डीआईओएस द्वितीय के पास होगी।
टीईटी में शारीरिक रूप से अक्षम अभ्यर्थियों के लिए भूतल पर परीक्षा देने की व्यवस्स्था कराने निर्देश जारी किए गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह ने बताया कि दृष्टिबाधित अभ्यर्थी अपने साथ श्रुति लेखक ला सकते हैं। दृष्टिïबाधित अभ्यर्थियों को प्रत्येक स्तर (प्राइमरी, जूनियर टीईटी) की परीक्षा में 30 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी सीएमओ या सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित विकलांगता प्रमाणपत्र की छायाप्रति एवं प्रार्थनापत्र परीक्षा केंद्र लाकर पर्यवेक्षक को बताएंगे। केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक एवं कर्मचारी के मोबाइल लाने पर प्रतिबंध रहेगा।
शिक्षामित्रों के लिए मौका
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जितने भी शिक्षामित्रों की नियुक्ति निरस्त की गई है, उन्हें यह टीईटी हर हाल में पास करनी होगी। क्योंकि टीईटी पास करने पर ही उन्हें दोबारा सहायक अध्यापक के तौर पर नियुक्ति मिल पाएगी। हालांकि जो टीईटी पास नहीं कर पाएंगे उन्हें एक मौका और मिलेगा।