लखनऊ : 15 अक्तूबर को टीईटी, 3270 पर्यवेक्षकों के साथ कैमरे भी करेंगे निगरानी
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । 15 अक्टूबर को प्रदेश के 75 जिलों में1634 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 का आयोजन 3270 पर्यवेक्षकों और 356 सचल दलों की निगरानी में होगा।
राज्य सरकार ने परीक्षा को नकल विहीन बनाने और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम का दावा किया है।
उधर, सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद को टीईटी का परिणाम नवम्बर के अंतिम सप्ताह तक हर हाल में जारी करने को कहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह ने बताया कि टीईटी में उच्च प्राथमिक स्तर केलिए अभ्यर्थियों की संख्या 6,27,568 और प्राथमिक स्तर के लिए 3,49192 अभ्यर्थी सहित कुल 9,76,760 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 1064 और प्राथमिक स्तर के लिए 570 सहित कुल 1634 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 72,751 कक्ष निरीक्षक और 3270 पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं।
परीक्षा में नकल रोकने और परीक्षा केन्द्रों की जांच के लिए 356 सचल दल गठित किये गये हैं।
इसी प्रकार कोषागार से प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए भी 356 दल गठित किये गये हैं। परीक्षा के लिए 2376 तृतीय श्रेणी और 4232 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लगाया गया है।
*वीडियोग्राफी से कोई बच नहीं सकेगा*
आरपी सिंह ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर चप्पे चप्पे की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वीडियोग्राफी से कोई भी अभ्यर्थी, कक्ष निरीक्षक, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक तक नहीं बच सकेगा। प्रश्न पत्र खोलने से लेकर परीक्षा के बाद ओएमआर शीट (उत्तर पुस्तिका) सीलबंद करने तक की वीडियोग्राफी की जाएगी।