संतकबीरनगर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 15 अक्टूबर को चार केंद्रों पर होगी, दो पालियों में कुल 6305 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
संतकबीर नगर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 15 अक्टूबर को चार केंद्रों पर होगी। दो पालियों में कुल 6305 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली में तीन केंद्रों पर प्राथमिक व दूसरे में सभी चार केंद्रों पर उच्च प्राथमिक की परीक्षा होगी। परीक्षा को शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए विभागीय कसरत तेज हो गई।
संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य व प्रधानाचार्यो को केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी देकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रथम पाली में प्राथमिक वर्ग में 2774 तथा दूसरे पाली में कुल उच्च प्राथमिक वर्ग के 3531 परीक्षार्थी शामिल है। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए एक महाविद्यालय के साथ तीन इंटर कालेज में व्यवस्था बनाई गई है। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए इस बार सभी केंद्र शहर ही बनाएं गए। केंद्रों पर कक्षवार व्यवस्था बनने लगी है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10.00 से 12.30 बजे तथा द्वितीय पाली की 02.30 से 05 बजे तक होगी।
शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा ने बताया कि हीरालाल रामनिवास
स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद , हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज (एचआरआइसी) , राजकीय कन्या इंटर कालेज (जीजीआइसी) में दोनों पाली तथा मौलाना आजाद इंटर कालेज पुलिस लाइन मार्ग खलीलाबाद में केवल द्वितीय पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा को शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को जिम्मेदारी दी गई है।