प्रतापगढ़ : जिले में दर्जन भर केंद्रों पर होगी टीईटी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.ब्रजेश मिश्र ने बताया कि परीक्षा 15 अक्टूबर को होनी है।
जासं, प्रतापगढ़ : जिले के दर्जन भर केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा होगी। जिन विद्यालयों को शिक्षक पात्रता परीक्षा का केंद्र बनाया गया है उनमें अबुलकलाम आजाद इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, जीजीआइसी प्रतापगढ़, जीआइसी प्रतापगढ़, केपी हंिदूू इंटर कालेज, लोकमान्य तिलक इंटर कालेज, एमडीपीजी कालेज, मथुरा प्रसाद इंटर कालेज चिलबिला, पीबी इंटर कालेज सिटी, पीबीपीजी कालेज सिटी, श्रीराम बालिका इंटर कालेज चिलबिला तथा संत अंथोनी इंटर कालेज शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.ब्रजेश मिश्र ने बताया कि परीक्षा 15 अक्टूबर को होनी है।
साकेत में छात्र प्रशासन इकाई गठित : साकेत ग्रुप आफ कालेज के प्रशासन में छात्रओं की भागीदारी के लिए छात्र प्रशासन इकाई का गठन किया गया। इसमें 76 छात्रओं को शामिल किया गया है। छात्र प्रशासन इकाई के लिए आयोजित प्रतियोगिता में 367 छात्रओं ने भाग लिया।
इनमें से निर्भीक, साहसी और ऊर्जावान छात्रएं चयनित की गईं। प्रबंधक प्रतिनिधि चुनी गईं शिवा शुक्ला ने कहा कि संस्थान परिसर को हरा भरा बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने का उनका हर संभव प्रयास होगा। नवनिर्वाचित कैप्टन तनु सिंह ने कहा कि विद्यालय परिसर में अनुशासन और पाठ्यक्रम का उच्चस्तरीय शैक्षिक वातावरण बनाया जाएगा।
जासं, प्रतापगढ़ : जिले के दर्जन भर केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा होगी। जिन विद्यालयों को शिक्षक पात्रता परीक्षा का केंद्र बनाया गया है उनमें अबुलकलाम आजाद इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, जीजीआइसी प्रतापगढ़, जीआइसी प्रतापगढ़, केपी हंिदूू इंटर कालेज, लोकमान्य तिलक इंटर कालेज, एमडीपीजी कालेज, मथुरा प्रसाद इंटर कालेज चिलबिला, पीबी इंटर कालेज सिटी, पीबीपीजी कालेज सिटी, श्रीराम बालिका इंटर कालेज चिलबिला तथा संत अंथोनी इंटर कालेज शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.ब्रजेश मिश्र ने बताया कि परीक्षा 15 अक्टूबर को होनी है। 1साकेत में छात्र प्रशासन इकाई गठित : साकेत ग्रुप आफ कालेज के प्रशासन में छात्रओं की भागीदारी के लिए छात्र प्रशासन इकाई का गठन किया गया। इसमें 76 छात्रओं को शामिल किया गया है। छात्र प्रशासन इकाई के लिए आयोजित प्रतियोगिता में 367 छात्रओं ने भाग लिया।1इनमें से निर्भीक, साहसी और ऊर्जावान छात्रएं चयनित की गईं। प्रबंधक प्रतिनिधि चुनी गईं शिवा शुक्ला ने कहा कि संस्थान परिसर को हरा भरा बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने का उनका हर संभव प्रयास होगा। नवनिर्वाचित कैप्टन तनु सिंह ने कहा कि विद्यालय परिसर में अनुशासन और पाठ्यक्रम का उच्चस्तरीय शैक्षिक वातावरण बनाया जाएगा।