लखनऊ : सरकारी कर्मचारी का दर्जा सहित अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने निकाली रैली
लखनऊ : सरकारी कर्मचारी का दर्जा सहित अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने शुक्रवार को योगी सरकार वादा निभाओ रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। 1 चारबाग से लक्ष्मण मेला स्थल तक महिला प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाल नारेबाजी की। साथ ही जल्द मांग पूरी न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के आह्वान पर विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी चारबाग में एकत्र हुए। फिर वहां से हाथों में मांग लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए आंगनबाड़ी कर्मियों ने हजरतगंज की ओर कूच किया। गांधी प्रतिमा स्थल पहुंचे। यहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रुकने नहीं दिया और लक्ष्मण मेला स्थल भेज दिया। वहां पहुंचकर रैली धरने में बदल गई। धरने को संबोधित कर एसोसिएशन की प्रदेश महासचिव शशिबाला ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि सरकार ने विधानसभा से पहले आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार बनने के बाद वह अपना वादा भूल गई। उन्होंने हजरतगंज में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर ही आंगनबाड़ी कर्मियों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है दूसरी ओर महिलाओं को पुरुष पुलिसकर्मियों से बुरी तरह पिटवाया गया। धरने में एसोसिएशन उपाध्यक्ष सरिता शाक्य, सचिव बालेंद्र कटियार, संगीता यादव, हीरावती, बासमती मौर्य व नीलम द्विवेदी सहित सैकड़ों महिला आंगनबाड़ी कर्मी उपस्थित रहे।