इलाहाबाद : चयन बोर्ड के गठन की मांग पर होगी तालाबंदी, 16 अक्तूबर से आंदोलन शुरू करने की प्रतियोगी छात्र कर रहे हैं तैयारी
🔵 16 अक्तूबर से आंदोलन शुरू करने की प्रतियोगी छात्र कर रहे हैं तैयारी
🔴 माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने इसी माह बोर्ड के गठन का दिया है आश्वासन
अमर उजाला इलाहाबाद । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में कामकाज ठप है। इससे प्रतियोगी छात्रों की चिंता बढ़ रही है। वैसे माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रतियोगी छात्रों को अक्तूबर में चयन बोर्ड के गठन का आश्वासन दिया है, लेकिन अक्तूबर में ऐसा होने की उम्मीद कम है। ऐसे में प्रतियोगी छात्रों ने 16 अक्तूबर से चयन बोर्ड में तालाबंदी का निर्णय लिया है। इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है।
चयन बोर्ड भंग होने से टीजीटी, पीजीटी 2016 की परीक्षा पर संकट खड़ा हो गया है। इस परीक्षा के लिए तकरीबन सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ने यह परीक्षा आठ से 29 अक्तूबर के बीच कराने का कार्यक्रम जारी किया था लेकिन उनके इस्तीफे और चयन बोर्ड भंग होने के बाद परीक्षा कब होगी, इस पर शासन से अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं जारी हुआ है। इसके पहले प्रतियोगी छात्रों ने लखनऊ में मंत्री डॉ.शर्मा से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने अक्तूबर में चयन बोर्ड के गठन का आश्वासन दिया लेकिन इसे लेकर अभी किसी तरह की सुगबुगाहट नहीं है।
इससे प्रतियोगी छात्रों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। उनकी नाराजगी का कारण यह भी है कि अगर चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के स्थान पर एक आयोग का गठन होना है तो इसके लिए कैबिनेट की पिछली बैठक में प्रस्ताव पास क्यों नहीं हुआ। ऐसे में प्रतियोगी छात्र मोर्चा ने 16 अक्तूबर से चयन बोर्ड में तालाबंदी का निर्णय लिया है। प्रतियोगी छात्र शेर सिंह, अनिल कुमार आदि इसके लिए लगातार प्रतियोगियों के संपर्क में हैं और तालाबंदी के रूप में बड़ा आंदोलन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। उनका कहना है कि 15 अक्तूबर तक सरकार के फैसले का इंतजार किया जाएगा। ऐसा इसलिए भी कि उसी दिन टीईटी है। इस परीक्षा के बाद आंदोलन में बड़ी संख्या में प्रतियोगी शामिल हो सकेंगे।