मथुरा : 1600 शिक्षामित्र देंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा, 32 केन्द्रों पर कराई जा रही परीक्षा
मथुरा। शिक्षामित्र अब शिक्षक पात्रता परीक्षा देकर अपनी काबिलियत साबित करेंगे। समायोजन निरस्त होने के बाद जिले के करीब 1600 शिक्षामित्र इस बार टीईटी दे रहे हैं। वे अब इस पात्रता को हासिल करने के बाद शिक्षक बनने की दौड़ में खुद को आगे रखना चाहते हैं। जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा 32 केंद्रोें पर कराई जा रही है। इसमें कुल 19 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 8 हजार, उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 11 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बार 1600 शिक्षामित्र भी परीक्षा में शामिल होने जा रहे है। समायोजन रद्द होने के बाद एक तरफ शिक्षामित्र कानूनी लड़ाई का सहारा ले रहे है और दूसरी ओर वे शिक्षक पात्रता हासिल कर खुद को शिक्षक बनने की दौड़ में आगे रखना चाहते हैं। ‘इस बार बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र टीईटी में शामिल होकर खुद को साबित करेंगे। समायोजन बहाली के लिये कानूनी लड़ाई को भी पूरी ताकत के साथ लड़ा जाएगा।’ खेम सिंह चौधरी, जिला संयोजक शिक्षा मित्र एसोसिएशन मथुरा।