सहारनपुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न करा ली गई, 14 हजार अभ्यर्थियों ने दिया टीईटी
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर । सहारनपुर में शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न करा ली गई। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का आंकड़ा 90 फीसदी रहा। यानी 14 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा के बाद सभी उत्तर पुस्तिकाएं स्ट्रांग रूम में जमा की गईं। परीक्षा दो पालियों में कराई गई। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा हुई, जो सुबह दस से दोपहर साढ़े 12 बजे तक चली।
सुबह की पाली में केवल छह केंद्रों पर परीक्षा हुई। दोपहर की पाली दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक चली। यह परीक्षा सभी 18 केंद्रों पर हुई। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए केंद्रों को जोन में बांटा गया था।
एक जोन की जिम्मेदारी एसडीएम सदर संगीता देवी और दूसरे जोन की जिम्मेदारी एसडीएम रामपुर मनिहारान राकेश गुप्ता पर थी। छह सचल दस्ते बनाए गए थे। जिनकी कमान डीआईओएस आरके तिवारी, एडीआईटोएस रवि दत्त, बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह, लेखाधिकारी सतीश कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कौशिक पर रही। सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अफसरों ने निरीक्षण किया।