फर्रूखाबाद : जिले के 1855 परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले के 1855 परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी। दो पालियों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा छह नवंबर तक चलेगी। छात्र-छात्राओं को मुद्रित प्रश्नपत्र व प्रश्नोत्तर लिखने के लिए उत्तर पुस्तिका भी मिलेगी।
प्रथम पाली का पेपर सुबह 9.30 बजे से 11:30 व दूसरी पाली में एक से तीन बजे तक परीक्षा होगी। 30 अक्टूबर को गणित, कृषि व गृह शिल्प, 31 को ¨हदी व सामाजिक विज्ञान, एक नवंबर को अंग्रेजी व शारीरिक शिक्षा, दो को विज्ञान व कला, तीन को हमारा परिवेश व कार्यानुभव, छह नवंबर को संस्कृत, उर्दू व स्काउट-गाइड की परीक्षा होगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कक्षा एक में केवल मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा दो व तीन में लिखित व मौखिक परीक्षा के अंक 50-50 प्रतिशत रहेंगे। कक्षा चार व पांच में लिखित व मौखिक परीक्षा का प्रतिशत 70 व 30 रहेगा। कक्षा 6, 7 व 8 में मौखिक परीक्षा नहीं होगी।