बस्ती : फर्जी तरीके से नौकरी हथियाने में बस्ती के शिक्षक संघ अध्यक्ष समेत 19 पर केस, बीएसए की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
बस्ती : फर्जी तरीके से शिक्षा विभाग में नौकरी लेने के आरोप में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल समेत 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बीएसए सत्येन्द्र कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी व साजिश करने के तहत मामला दर्ज किया है। मुकदमे की जांच एसआई संजय राय को सौंपी गई है।
डीएम अरविन्द कुमार सिंह ने जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ सेवाकाल में प्राप्त वेतन की वसूली का आदेश जारी किया था। परसरामपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ठाकुरपुर में तैनात सहायक अध्यापक उदयशंकर शुक्ल, प्रधानाध्यापक सतीश शंकर शुक्ल एवं बस्ती सदर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय सोनूपार में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात सुशीला देवी के खिलाफ उदयभान द्विवेदी ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका दायर की थी।
न्यायालय ने नौकरी को गलत मानते हुए रिकवरी व मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार उदयशंकर शुक्ल से आठ लाख 68 हजार, सतीश शंकर शुक्ल से 42 लाख 90 हजार, सुशीला देवी से 43 लाख 49 हजार वसूला जाना है। आरसी जारी होने के बाद बीएसए ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने उदयशंकर शुक्ल, सतीश शंकर शुक्ल, सुशीला देवी आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया है।