इलाहाबाद : जल्द जारी होंगे कई और बड़ी परीक्षाओं के रिजल्ट: लोअर सबॉर्डिनेट 2015, पीसीएस 2016 के परिणाम की हो रही तैयारी, छात्रों को पहले मिले जख्म, अब दी जा रही राहत
इलाहाबाद : हजारों प्रतियोगी युवाओं के जख्मों पर उप्र लोकसेवा आयोग अब मरहम लगाने की तैयारी में है। आयोग इस कोशिश में है कि पीसीएस 2016 और लोअर सबॉर्डिनेट 2015 सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं के रुके हुए परिणाम भी जल्द जारी कर दिए जाएं। पूर्व में कई परिणाम जारी भी हो चुके हैं ऐसे में नए वर्ष के परीक्षा कैलेंडर से पहले ही तमाम बड़ी परीक्षाओं के परिणाम भी जारी हो सकते हैं।
गौरतलब है कि आयोग के पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों के मनमानापूर्ण रवैये से तमाम परीक्षाओं के परिणाम पांच सात वर्षो से लटके हैं। इससे आयोग की छवि पर तो दाग लगा ही, हजारों प्रतियोगी छात्रों के भविष्य पर भी अंधकार छा गया। पिछले महीने ही आयोग के गेट पर सैकड़ों प्रतियोगी छात्रों ने परिणाम जारी न होने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। इधर करीब डेढ़ महीने से आयोग ने अपनी कार्यशैली में बदलाव करते हुए परीक्षाओं के परिणाम जारी करने शुरू कर दिए। अब तक चार परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं। इंजीनियरिंग, लोअर सबॉर्डिनेट व पीसीएस सहित एक दर्जन परीक्षाओं के परिणाम आने बाकी हैं। चूंकि इसी वर्ष के अंत तक आयोग को नया परीक्षा कैलेंडर भी जारी करना है इसलिए रुके हुए अधिकतर परिणाम जारी करने का प्रयास हो रहा है। 1आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि पीसीएस 2016, लोअर सबॉर्डिनेट 2015, 2013 में हुई इंजीनियरिंग परीक्षा सहित अन्य कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। बताया कि आयोग की कोशिश है कि बैकलॉग के अधिकतर परिणाम साल के अंत तक घोषित कर दिए जाएं, जिससे कि आगामी वर्ष में होने वाली परीक्षाओं के लिए भरपूर समय मिल सके।