फतेहपुर : टीईटी परीक्षा वर्ष 2017 हेतु परीक्षार्थियों की सूची जिले पहुंच गयी, दस केंद्रों में टीईटी परीक्षा, 8577 परीक्षार्थी
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: टीईटी परीक्षा वर्ष 2017 हेतु परीक्षार्थियों की सूची जिले पहुंच गयी है। इस बार प्राथमिक व जूनियर स्तर की टीईटी में कुल 8577 परीक्षार्थी बैठने जा रहे है। जिला अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने परीक्षार्थियों के लिए कुल दस परीक्षा केंद्रों को हरी झंडी दी है। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की टीईटी वाले परीक्षार्थियों को जबकि दूसरी पाली में जूनियर स्तर के परीक्षार्थियों को मौका दिया जाएगा। परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन हो इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।
परीक्षा प्रभारी विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक टीईटी के लिए कुल 4064 और जूनियर स्तर की टीईटी के लिए 4513 परीक्षार्थियों की सूची प्राप्त हुई है। परीक्षा के लिए एएस इंटर कालेज, बाबू राधेश्याम इंटर कालेज, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, राजकीय महिला महाविद्याल, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, महात्मा गांधी महाविद्यालय, मुस्लिम इंटर कालेज, रेलबाजार इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में पहुंचने पर अपने साथ टीईटी का प्रवेश पत्र हाईस्कूल, इंटर, बीए, बीटीसी, या बीएड में किसी एक शैक्षिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति लेकर ही परीक्षा कक्ष में पहुंचे। इसके साथ उन्हें उस आवेदन पत्र का ¨प्रट भी साथ लाना होगा जो उन्हें टीईटी आवेदन के समय मिला है।