इलाहाबाद : यूपी टीईटी 2017 परीक्षा में ओएमआर शीट में गलत सूचना अंकन पर नहीं होगा मूल्यांकन
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 रविवार को होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव का दावा है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिलों में प्रश्नपत्र पहुंचाए जा रहे हैं। सचिव ने परीक्षार्थियों को हिदायत दी है कि ओएमआर शीट में गलत अंकन करने पर उसका मूल्यांकन नहीं होगा। विभाग परीक्षा के बाद इसका प्रत्यावेदन भी स्वीकार नहीं करेगा। इसलिए प्रश्न पुस्तिका के निर्देशों का भली प्रकार अनुपालन पालन करें।
सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा के समय ओएमआर उत्तर पत्रक में गलत अनुक्रमांक भरने, प्रश्न पुस्तिका सीरीज, भाषा विकल्प, विज्ञान/गणित व सामाजिक विज्ञान के गोले को काला न करने पर उसका मूल्यांकन नहीं होगा। इस संबंध में किसी प्रकार का प्रत्यावेदन भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका के निर्देशों का अनुपालन हर हाल में करें। सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी ने ओएमआर उत्तर पत्रक में काले किए गए गोले के आधार पर ही ओएमआर का मूल्यांकन होगा। इसलिए प्रश्न पुस्तिका सीरीज का सही अंकन करना अनिवार्य है। परीक्षा में दृष्टि बाधित व शारीरिक रूप से अशक्त ऐसे अभ्यर्थियों जिनको श्रुत लेखक की सुविधा दी जा सकती है, जो लिखने में या फिर गोला काला करने में असमर्थ हैं। ऐसे अभ्यर्थी अपने साथ श्रुत लेखक लाएगा, जिसकी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट से अधिक नहीं होनी चाहिए।