हापुड़ : प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए जिलाधिकारी ने सोमवार को 20 विभागों के अफसरों ने जिलेभर के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कराया
जागरण संवाददाता, हापुड़ । प्राइमरी और प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए जिलाधिकारी ने सोमवार को 20 विभागों के अफसरों ने जिलेभर के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कराया। इस दौरान शिक्षामित्र, शिक्षक, प्रधानाध्यापक और अनुदेशक गैरहाजिर मिले। अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। अब अनुपस्थित मिले सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार प्राइमरी और प्राथमिक विद्यालयों में सुधार का पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन शिक्षक मुख्यमंत्री के प्रयास पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। शिक्षकों की गैरमौजूदगी की लगातार मिल रही शिकायतों पर डीएम ने सोमवार को जिले के विभिन्न स्कूलों का विभिन्न विभागों के 20 अधिकारियों से औचक निरीक्षण कराया। अधिकारियों ने गांव देवली, भरना, गालंद, लाखन, खैरपुर, सदरपुर, बहादुरगढ़, इकलैडी, चितौड़ा, सेहल, शंकरटीला, लुहारी, बक्सर नंबर-एक, दत्तियाना-2, बासतपुर, बझैड़ा कलां, सरावा, जखैड़ा और हरोड़ा स्थित विद्यालयों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने डीएम कृष्णा करुनेश को जो अपनी रिपोर्ट सौंपी है। उसमें उक्त विद्यालयों के 10 शिक्षामित्र, 24 शिक्षक, तीन प्रधानाध्यापक और एक अनुदेश अनुपस्थित मिले हैं। डीएम ने इन सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति कर दी है। डीएम की इस कार्रवाई से शिक्षकों में अफरातफरी मच गई है।