सिद्धार्थनगर : कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना 21वें दिन सोमवार को भी जारी रहा
सिद्धार्थनगर : कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना 21वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। सम्मानजनक मानदेय व राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं धरने पर डटी रही। सत्ता मिलने के बाद भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज तक मुख्यमंत्री ने उनकी भलाई को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं की है। सरकार की यह उदासीनता उन पर भारी पड़ रही है।सरकार जब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती, हमारा धरना जारी रहेगा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरने में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार चुनाव पूर्व किए गए अपने वादे को भूल चुकी है। जिलाध्यक्ष प्रभावती देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला संरक्षक मकबूल आलम, रीता पांडेय, विजय लक्ष्मी, हेमपुष्पा श्रीवास्तव, जरीना खातून, किरन गुप्ता, कौशिकी त्रिपाठी, लीलावती गुप्ता, माधुरी मिश्रा, रेनू मिश्रा, मीना चौधरी, निर्मला श्रीवास्तव, इंद्रावती, पूनम त्रिपाठी, शिमला मौर्या, किरन श्रीवास्तव, मंजू, ¨वद्रावती सहित तमाम कार्यकर्ता व सहायिकाएं मौजूद रहीं।