फतेहपुर : नवोदय परीक्षा हेतु 21 केंद्रों की स्क्री¨नग प्रारंभ
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: ¨बदकी तहसील के सरकंडी स्थिति नवोदय विद्यालय में नये शिक्षा सत्र में बच्चों के प्रवेश हेतु आवेदन 25 नवंबर तक होंगे। करीब 15 हजार आवेदन लक्ष्य के आधार पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 21 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस बार परीक्षा केंद्रों की स्क्री¨नग सुविधाओं के आधार पर की जाएगी। सुविधा संपन्न स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। डीएम कुमार प्रशांत ने कहा कि इस बार प्रवेश आवेदन हेतु न्यूनतम लक्ष्य 14150 तय हुआ है।
नवोदय ¨प्रसपल श्रीकांत पांडेय ने बताया कि मलवां-2800, खजुहा-950, अमौली-950, देवमई-800, हसवा-900, भिटौरा-750, ¨बदकी-400, फतेहपुर नगर-550, बहुआ-600, ऐरायां-800, धाता-950, तेलियानी-750, असोथर-800, विजयीपुर-950, हथगाम-1200 बच्चों के प्रवेश आवेदन कराने का लक्ष्य दिया गया है। आवेदन पूरी तरह से आनलाइन प्रक्रिया से होंगे। उन्होंने बताया कि मैनुअल कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 25 नवंबर आवेदन उपरांत स्क्री¨नग में पास स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।