सीतापुर : मिड डे मील नहीं देने पर 22 प्रधानों को नोटिस
सीतापुर : बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन न बनवाने वाले 22 प्रधानों को नोटिस जारी हो गई है। डीपीआरओ ने एसडीएम की जांच में दोषी पाए गए प्रधानों को 15 दिन में जवाब देने का मौका दिया है। उन्होंने प्रधानों को हिदायत दी है कि यदि वह निर्धारित अवधि में अपना जवाब दाखिल नहीं करते हैं तो पंचायत राज अधिनियम के तहत उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम को संस्तुति की जाएगी।
बीते अगस्त-सितंबर में डीएम ने क्षेत्रीय एसडीएम से स्कूलों का निरीक्षण कराया था, जिसमें पता चला कि विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है। 6 अक्टूबर को संबंधित प्रधानों को जारी नोटिस में डीपीआरओ उपेंद्र राज ¨सह कहा है कि स्कूल में नौनिहालों को मध्याह्न भोजन नहीं देकर ग्राम प्रधान सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। इन प्रधानों में सकरन ब्लॉक के कम्हरिया के संतलाल, मछरेहटा के उत्तरथोक के दीनबंधु, महोली के ¨सघौड़ा की कुंती देवी, एलिया के सरांयजीत की प्रधान व पारा के कय्यूम अली और पहला ब्लॉक के कोरौली की आशा, बजेहरा प्रधान, सरैंया कादीपुर की कमला देवी, हरगांव के फत्तेपुर बीहड़ की प्रधान मनोरमा व बड़खेरवा प्रधान शत्रोहन लाल शामिल हैं। इसी तरह बिसवां ब्लॉक के ग्राम मोंचकलां की प्रधान पूनम, बम्भौर के बल्देवदास, मिर्जापुर सरैंया की ऊषा देवी, सिधौली के अंबरपुर के कृपाशंकर, गोधना प्रधान कमालुद्दीन, कमसंडा ब्लॉक के ग्राम सरौराकलां के प्रधान इस्लामा बेगम, खैराबाद ब्लॉक के ग्राम पकरिया की प्रधान मामता भार्गव, पिसावां ब्लॉक के ग्राम कुतुबापुर के रमेश चंद्र, फखरपुर के बंधा, बद्दापुर के महेश्वर को नोटिस दी गई है। मिश्रिख ब्लॉक के ग्राम अकबरपुर की प्रधान अर्चना देवी, परसेंडी के ग्राम मूसेपुर की प्रधान ब्रजरानी को भी डीपीआरओ ने नोटिस दी है।